पालमपुर,31 अगस्त 2024। चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उद्यमिता विकास क्लब ने एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया।
कुलपति डा.नवीन कुमार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह रोजगार लेने की बजाए रोजगार पैदा करने वाले बनें। विद्यार्थियों को आगे आते हुए उद्यमिता की तरफ अग्रसर होना चाहिए इसके लिए संस्थान भी उनकी मदद करेगा।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.एम.सी.राणा ने बताया कि उद्यमिता विकास क्लब के समन्वयक डा.अनिल कुमार, डा.शर्मिष्ठा तथा डा.पवन के साथ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत जवाली उपमंडल के अनूही गांव के युवा सुनील कुमार का स्टार्टअप उद्योग देखा।
विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातकोत्तर सुनील कुमार ने इस स्टार्टअप उद्योग को चलाया हुआ है। भ्रमण के दौरान सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को व्यापार में आने वाले चुनौतियों और उसे किस प्रकार से हल करते हैं, के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन करेंगे।