पालमपुर, 13 नवंबर। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने हेतु योग कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने कहा कि “विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए योग की शिक्षा दी जाएगी, जिससे उनका शारीरिक विकास और मानसिक संतुलन सशक्त होगा।”
कुलपति ने कहा कि योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम तकनीकों से विद्यार्थियों को अपने जीवन में आत्म-ज्ञान और सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने का प्रोत्साहन मिलेगा। विश्वविद्यालय के इस प्रयास का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है, जिससे उनकी समग्र क्षमता का विकास हो सके।
छात्र कल्याण अधिकारी, डॉ. ए. के. पांडा ने बताया कि इस योग पहल का लाभ सभी विद्यार्थियों और वार्डनों को मिलेगा, और उन्हें नियमित योगाभ्यास के लिए आमंत्रित किया गया है। इस पहल के अंतर्गत अनुभवी योग प्रशिक्षक नियमित कक्षाएं आयोजित करेंगे और विद्यार्थियों को योग के प्रभावी लाभ प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई संविधिक अधिकारी, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और विद्यार्थी शामिल रहे। इस अवसर पर सभी ने विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कर स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के महत्व को समझा।